
दुनिया में छा रहा है 5G का जादू, iPhone 12 स्मार्टफोन की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
Zee News
दुनियाभर में कोरोना काल में स्मार्टफोन की बिक्री में उछाल आया है. 5G सुविधा की वजह से दुनियाभर में आईफोन 12 (iPhone 12) की ब्रिकी बढ़ी है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के दौर में जिस प्रोडक्ट की बिक्री में उछाल आया है, वह हैं स्मार्टफोन. वर्क फ्रॉम, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और दूसरे कामकाज की वजह से अच्छे स्मार्टफोन का होना आजकल किसी भी परिवार के लिए अनिवार्य जरूरत बन गई है. Counterpoint की रिपोर्ट को मानें तो दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन में एप्पल के 6 फोन शामिल रहे. रिपोर्ट पर यकीन करें तो टॉप 10 लिस्ट में एप्पल के iPhone 12 mini, iPhone 11, iPhone SE 2020 शामिल रहे. लिस्ट में आईफोन 11 ने चौथे स्थान पर, आईफोन 12 मिनी ने आठवें और आईफोन SE 2020 ने दसवें स्थान पर कब्जा जमाया.More Related News