दुनिया में कोरोना से मौतें 50 लाख के पार, कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट बना खतरा
NDTV India
Covid 50 Lakh Deaths : दुनिया में कोरोना की मौतों (COVID-19 deaths) की तादाद 25 लाख तक पहुंचने में करीब एक साल का वक्त लगा था. लेकिन दोगुना होने में 9 माह के करीब ही समय लगा. यह दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर के भयानक असर का परिणाम माना जा रहा है.
5 Million Corona Deaths : दुनिया में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 50 लाख पार कर गया है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के खतरनाक रूप लेने के बीच मौतों का यह आंकड़ा बढ़ा है. वहीं अमेरिका में कोरोना से मौतें 7 लाख से ज्यादा हो चुकी हैं. जबकि ब्राजील में यह 6 लाख तक पहुंच गई हैं. कोरोना से मौतों ने 50 लाख का आंकड़ा ऐसे वक्त छुआ है, जब दुनिया की आधी आबादी को अभी तक कोरोना की एक भी वैक्सीन (Corona Vaccination) की डोज नहीं मिली है.
More Related News