
दुनिया में आई नई मुसीबत! दो म्यूटेंट में विभाजित हुआ Omicron variant, अब नए म्यूटेंट का पता लगाना और भी मुश्किल
ABP News
Another Type of Omicron: ओमिक्रॉन का ये नया म्यूटेंट दक्षिण अफ्रीका से ब्रिस्बेन लौट रहे एक व्यक्ति में मिला है.
Another Type of Omicron: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है. सबसे पहले ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. अब इस वेरिएंट को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारी ने हाल ही में दावा किया है कि ओमिक्रॉन B.1.1.529 वेरिएंट अब दो म्यूटेंट BA.1 और BA.2. में विभाजित हो गया है. यानी ओमिक्रॉन वेरिएंट का दो और प्रकार सामने आया है.
वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए म्यूटेंट BA.2 के कई मामले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मिले हैं. उनके अनुसार इस नए म्यूटेंट का पता लगाना और भी ज्यादा मुश्किल है.
More Related News