दुनिया भर में महंगाई अचानक क्यों बढ़ रही है?– दुनिया जहान
BBC
इस सप्ताह दुनिया जहान में हमारा सवाल है कि पूरी दुनिया में एक तरह का अभाव क्यों देखा जा रहा है और स्थिति के सामान्य होने में कितना वक़्त लगेगा?
बात कुछ सप्ताह पहले की है. लाखों टन सामान लिए रिकॉर्ड संख्या में जहाज़ अमेरिका के व्यस्ततम बंदरगाह के सामने कतार में खड़े थे.
एक तरफ़ हफ़्तों से जहाज़ सामानों से लदे कंटेनर उतारने का इंतज़ार कर रहे थे तो दूसरी तरफ़ देश के भीतर दुकानों में सामान की कमी हो रही थी. अमेरिका के जैसे ही हालात दूसरे देशों में भी थे.
अंतरराष्ट्रीय कंपनियां और ट्रेड एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि हालात सुधरने में अभी सालों लग सकते हैं.
तो इस सप्ताह दुनिया जहान में हमारा सवाल है कि पूरी दुनिया में एक तरह का अभाव क्यों देखा जा रहा है और स्थिति के सामान्य होने में कितना वक़्त लगेगा?
प्रेज़ेंटर: मोहन लाल शर्मा
More Related News