
दुनिया भर में अचानक से इंटरनेट गुल क्यों हो जाता है? इतनी सारी साइट क्यों काम करना बंद कर देती हैं?
ABP News
मंगलवार को दुनिया भर में कई प्रमुख वेबसाइट अचानक से दिखनी बंद हो गईं और इसका तत्काल साफ कारण भी नहीं दिया गया.
जूनडलूप (ऑस्ट्रेलिया): अगर आप मंगलवार को कोई वेबसाइट तलाश रहे थे और वह आपको नहीं मिल पा रही थी तो यकीन मानिए इस समस्या से जूझने वाले आप अकेले इंसान नहीं थे. मंगलवार को दुनिया भर में कई प्रमुख वेबसाइट अचानक से दिखनी बंद हो गईं और इसका तत्काल साफ कारण भी नहीं दिया गया. हालांकि एक घंटे बाद ये साइट फिर से दिखने लगीं. इस तरह से इन साइट का न दिखना हमें परेशान कर देता है. यह तब और परेशान करता है जब ऐसा बड़े स्तर पर होता है. मंगलवार को ऐसी वेबसाइट अचानक से दिखनी बंद हो गईं जिनका एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है. इनमें बीबीसी, पिनटेरेस्ट, द फाइनेंशियल टाइम्स, रेडिट यहां तक कि द कन्वरसेशन भी शामिल है.More Related News