![दुनिया के 29 देशों में 10 गुना तक बढ़ा फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट का कारोबार- स्टडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/fada67421fd307a4f243092b2638fd21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दुनिया के 29 देशों में 10 गुना तक बढ़ा फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट का कारोबार- स्टडी
ABP News
कोरोना से जुड़ी एक और बड़ी समस्या धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है. यह समस्या है फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की.पिछले महज कुछ महीनों में ही वैक्सीन प्रमाणपत्र की कालाबाजारी दस गुणा तक बढ़ गई है.
कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है एक ओर पूरी दुनिया इस जानलेवा महामारी से अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन करवा रही है. तो वहीं दूसरी ओर कोरोना से जुड़ी एक और बड़ी समस्या धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है. यह समस्या है फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की.
क्या है वैक्सीन सर्टिफिकेट
More Related News