
दुनिया के 100 सबसे जोखिम भरे शहरों में से 43 भारत में: रिपोर्ट
The Quint
greatest environmental risk: दुनिया के 100 सबसे जोखिम भरे शहरों में से 43 भारत में: रिपोर्ट, India has 43 greatest environmental risk cities out of world 100 Report
एशियाई शहरों को प्रकृति से जुड़े मुद्दों जैसे वायु प्रदूषण, प्राकृतिक आपदाओं का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है. वीरिस्क मेप्लेक्रॉफ्ट (Verisk Maplecroft) की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 100 सबसे खस्ता हाल शहरों की सूची में से 99 शहर एशिया महाद्वीप के हैं. इन 99 एशियाई शहरों में भारत के 43 और चीन के 37 शहर हैं.चीन भारत में सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जनचीन दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करता है वहीं इस मामले में भारत तीसर नंबर पर है. दुनियाभर के 150 करोड़ लोग प्रदूषण वाले 414 शहरों में रहते हैं. इन शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, पानी की कमी, ज्यादा गर्मी और जलवायु परिवर्तन के भौतिक असर हावी रहते हैं.20 सबसे रिस्की शहरों में से भारत में ही 13 शहर9 पैमानों पर किए गए अध्ययन में इंडोनेशिया का शहर जकार्ता लिस्ट में सबसे ऊपर है. वहीं दुनिया के 20 सबसे रिस्की शहरों में से भारत में ही 13 शहर हैं, इसकी वजह से है जल और वायु प्रदूषण. चीन के Guangzhou और Dongguan में बाढ़ आती रहती है इस वजह से इन्हें प्रकृति का सामना करते रहना पड़ता है.जलवायु परिवर्तन से कई शहरों पर खतरारिपोर्ट में बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से इनमें से कई सारे शहरों पर मौसम संबंधी खतरा मंडरा रहा है. वीरिस्क मेप्लेक्रॉफ्ट के प्रमुख निकोलस का कहना है कि 'बढ़ते तापमान और आपदाओं की बढ़ते प्रभाव की वजह से लोगों के रहन सहन में बदलाव आया है. लोगों की आर्थिक तरक्की भी इससे प्रभावित हुई है.''पर्यावरण को तव्जजो देनी होगी'रिपोर्ट बताती है कि अफ्रीका के कुछ शहरों में जलवायु परिवर्तन का बेहद बुरा असर दिख सकता है. निकोलस का कहना है कि व्यापार, निवेश, रियल एस्टेट जैसा कुछ भी करते हुए पर्यावरण पर उसके असर को खास तवज्जो दी जानी चाहिए.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News