दुनिया के सबसे बड़े चार्जर के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, सिर्फ इतने सेकंड में हो जाएग 50% चार्ज
ABP News
फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, जीटी मोड 3.0 और वीसी लिक्विड कूलिंग है.
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन realme GT Neo 3 लॉन्च कर दिया है. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक नया प्रोसेसर, अल्ट्राडार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट शामिल है. इसकी डिस्प्ले का 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसके अलावा ब्रांड ने नए Realme GT Neo 3 में MediaTek डाइमेंशन 8100 5G चिप दी है. इसमें 12GB की LPDDR5 रैम और 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस रीयलमी UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.