दुनिया के सबसे धनी शख्स जेफ बेजोस 2 दिन बाद अपने यान से करेंगे 'अंतरिक्ष यात्रा', साथ में होंगे 3 लोग
NDTV India
जेफ बेजोस ने साल 2000 में ब्लू ओरिजिन की स्थापना की थी, जिसका लक्ष्य एक दिन कृत्रिम गुरुत्वाकर्षण के साथ तैरती हुई अंतरिक्ष कॉलोनियों का निर्माण करना था, जहां लाखों लोग काम करेंगे और रहेंगे.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपनी ही कंपनी 'ब्लू ओरिजिन' द्वारा संचालित होने वाली पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान में सवार होंगे. मंगलवार (20 जुलाई) को क्रू लॉन्चिंग के मौके पर वह अंतरिक्ष यात्री क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं. बेजोस ने कहा है कि वह, उनके भाई और जारी एक नीलामी के विजेता ब्लू ओरिजिन के अंतरिक्ष यान ''न्यू शेफर्ड'' पर सवार होंगे जो 20 जुलाई को उड़ान भरने वाला है. इस यात्रा में बेजोस समेत कुल चार लोग शामिल होंगे, जिननें 18 साल का एक छात्र भी शामिल है.More Related News