दुनिया के सबसे उम्रदराज़ टेस्ट क्रिकेटर का निधन, स्लिप में जादुई कैच लेने में थे माहिर
NDTV India
साउथ अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जॉन वाटकिंस (John Watkins) का शुक्रवार को डरबन में निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है.
साउथ अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जॉन वाटकिंस (John Watkins) का शुक्रवार को डरबन में निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है. वाटकिंग्स दुनिया के सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर थे, जो जिंदा थे. वाटकिंग्स ने साल 1949 में टेस्ट में डेब्यू किया था तो वहीं, अपना आखिरी टेस्ट मैच 1957 में खेला थे. अपने करियर में उन्होंने 15 टेस्ट में तीन अर्धशतक के साथ 612 रन बनाए और साथ ही 29 विकेट लेने में भी सफल रहे थे. जॉन वाटकिंस अपने करियर में स्लिप में बेहतरीन कैच लपकने के लिए भी जाने गए. इंटरनेशनल करियर के अलावा वाकिंग्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 679 रन के अलावा 31 विकेट भी लिए थे. उनकी मृत्यु के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथी रॉन ड्रेपर, 95, सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि 92 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नील हार्वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1940 के दशक में टेस्ट क्रिकेट खेला था.More Related News