दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज का दावा- इसलिए न्यूजीलैंड को इंडिया के खिलाफ फाइनल में होगा फायदा
ABP News
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल के बारे में बात की है. कमिंस ने बताया है कि क्यों न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में फेवरेट रहेगी.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेटर्स की नज़र है. दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस ने हालांकि न्यूजीलैंड को जीत का दावेदार बताया है. कमिंस का कहना है कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ इंग्लैंड की स्थितियों का फायदा मिलेगा. कमिंस ने दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद जताई है. कमिंस ने कहा, "यह एक अच्छा मैच होने वाला है. जो मैंने न्यूज में देखा है उस हिसाब से इंग्लैंड में काफी बारिश होगी. वातावरण को देखते हुए यह न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा."More Related News