
दुनिया के किन-किन देशों में आधी से ज्यादा आबादी को लग चुकी है वैक्सीन
ABP News
कई देश अपनी आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दे चुके हैं. इनमें यूएई सबसे आगे है. यूएई की 76 फीसदी आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है. दूसरे नंबर पर कनाडा है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनियाभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस अभियान में दुनिया के कई देशों ने अपनी आबादी के बड़े हिस्से का टीकाकरण करने में कामयाबी हासिल की है. इनमें बहुत से देश ऐसे हैं जहां आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. आबादी के लिहाज से टीकाकरण करने में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सबसे आगे है. यूएई की 76 फीसदी आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है. यूएई के बाद दूसरा नंबर कनाडा का आता है, जो अपनी 69 फीसदी आबादी को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगा चुका है.कनाडा के बाद चिली 69 फीसदी, ब्रिटेन 68 फीसदी, सिंगापुर 68 फीसदी, बहरीन 66 फीसदी, बेल्जियम 66 फीसदी आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दे चुके हैं.More Related News