दुनिया के कारोबार और अर्थव्यवस्था को मेटावर्स कैसे बदलने जा रहा है?
BBC
मेटावर्स को फ़ेसबुक के जनक मार्क ज़करबर्ग ने मोबाइल इंटरनेट की अगली पीढ़ी बताया है. क्या है ये? और कैसे हमारे आपके जीवन को बदलने के साथ साथ ये दुनिया की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे?
कंप्यूटर की दुनिया में पहले अधिकतर टेक्स्ट कंटेंट हुआ करते थे जिन्हें कीबोर्ड पर टाइप किया जाता था.
इंटरनेट ने दुनिया को एक छोटे से डिब्बे में समेटना शुरू कर दिया. फिर आया मोबाइल युग जो अपने साथ लाया कैमरे.
मोबाइल की वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट बहुत अधिक देखा जाने लगा. हाल में जब इंटरनेट की स्पीड पहले से और तेज़ हुई तो यहां सबसे अधिक वीडियोज़ देखे जाने लगे.
हम डेस्कटॉप से वेब से मोबाइल और टेक्स्ट कंटेंट से फ़ोटो से वीडियो की दुनिया तक पहुंचे. लेकिन क्या ये इस टेक्नोलॉजी का अंत है? या इसके आगे भी कुछ हो सकता है?
फ़ेसबुक के जनक मार्क ज़करबर्ग ने हाल ही में इसका जवाब मेटावर्स के रूप में दिया है. उनके मुताबिक मोबाइल इंटरनेट की अगली पीढ़ी मेटावर्स बनेंगे.