![दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में से एक जोल्गेन्स्मा, हैदाराबाद के तीन साल के बच्चे को दी गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/9932ed5937ddcebf55eb9cfa233bd370_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में से एक जोल्गेन्स्मा, हैदाराबाद के तीन साल के बच्चे को दी गई
ABP News
अयांश के माता-पिता ने जोल्गेन्स्मा दवा विदेश से 16 करोड़ रुपये में खरीदी है. 65,000 से ज्यादा लोगों की मदद से ये रकम जुटाई गई.
हैदाराबाद: स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैदराबाद के तीन वर्षीय अयांश को दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में से एक जोल्गेन्स्मा (Zolgensma) दी गई है. अयांश के माता-पिता ने ये दवा 16 करोड़ रुपए में खरीदी है, ये रुपए उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए इकट्ठा किए हैं. इसके लिए 65 हजार लोगों ने रुपए दान किए. जोल्गेन्स्मा दवा अमेरिका के नोवार्टिस से इंपोर्ट होकर 8 जून को भारत पहुंची थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने इस पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ कर दी थी. इसी के साथ-साथ जीएसटी में भी छूट दी गई थी. वर्ना दवा की कीमत 6 करोड़ रुपये और बढ़ जाती.More Related News