दुनिया की सबसे पावरफुल मोबाइल चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश, 5 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा मोबाइल
ABP News
150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT Neo 3 कब उपलब्ध होगा, इस पर डिटेल्स की घोषणा की जानी बाकी है. कंपनी ने इसके लॉन्च को यह कहते हुए टीज कि फोन बाजार में 'जल्द ही आ रहा है'.
Realme 150W UltraDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश कर दिया गया है. इसे Realme GT 2 सीरीज के साथ MWC 2022 में पेश किया गया है. कंपनी ने कहा कि नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी इस साल के आखिर में Realme GT Neo 3 के साथ शुरू होगी. Realme की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग तकनीक में पांच मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज देने का दावा किया गया है. इसकी पेशकश मुख्य रूप से तीन अलग-अलग तकनीकों पर आधारित होने का दावा किया जाता है, जैसे मल्टी-बूस्ट चार्जिंग पंप, टेंपरेचर मैनेजमेंट एल्गोरिदम, और एक नई लिथियम बैटरी.
अपने इन-हाउस अपडेट का उपयोग करते हुए, Realme ने दावा किया कि उसका नया 150W अल्ट्राडार्ट चार्ज पांच मिनट में 50 प्रतिशत चार्जिंग देता है. 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे थर्मल टेंपरेचर बनाए रखने और 1,000 से अधिक चार्ज साइकल पूरा करने के बाद भी 80 प्रतिशत बैटरी क्षमता बनाए रखता है.