दुनिया का सबसे महंगा शहर बना तेल अवीव
BBC
इसराइल का तेल अवीव शहर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है, पिछले साल यह पांचवे स्थान पर था.
दुनिया भर में सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों की वजह से चीज़ों की बढ़ती क़ीमतों और बढ़ती महंगाई के कारण तेल अवीव दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है.
इसराइल के इस शहर का नाम पहली बार इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के सर्वे में सामने आया है. बीते साल ये शहर इस सूची में पांचवे नंबर पर था. लेकिन इस साल पेरिस और सिंगापुर को पीछे छोड़कर ये शहर रहने के लिहाज़ से दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है.
वहीं लंबे वक्त तक युद्ध से जूझता रहा सीरिया का दमिश्क इस सूची में सबसे नीचे बना हुआ है. ये सर्वे अमेरिकी डॉलर में चीज़ों और सेवाओं की क़ीमतों के आधार पर दुनिया के 173 देशों की तुलना करता है.
ईआईयू का कहना है कि अभी जो लिस्ट जारी की गई है उसके लिए अगस्त और सितंबर में डेटा इकट्ठा किया गया था और इसके अनुसार बीते पांच सालों में स्थानीय मुद्रा में यहां महंगाई औसतन 3.5 फीसदी की दर से बढ़ी है.
जिन शहरों को स्टडी में शामिल किया गया था उनमें बीते वक्त में यातायात सबसे अधिक महंगा हुआ है और इसका कारण पेट्रोल की क़ीमतों में औसतन 21 फीसदी की बढ़ोतरी है.