
दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, नए वेरिएंट से अब तक 20 लोगों की गई जान
ABP News
Omicron Cases Update: दुनियाभर में ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण के कारण अभी तक कुल 20 मौतें हो चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा मौत ब्रिटेन में दर्ज की गई हैं.
Omicron Cases Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्कत दे दी है. जहां कई वैज्ञानिकों का मानना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक होने के बाद भी खतरनाक नहीं होगा. वहीं दुनियाभर में तेजी से फैलते हुए ओमिक्रोन के कारण अब तक 20 लोगों की जान चली गई है.
जिसमें सबसे ज्यादा मौतें ब्रिटेन में हुई हैं. ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से 18 लोगों की मौत हुई है. इसकी जानकारी जूनियर स्वास्थ्य मंत्री गिलियन कीगन ने दी है. गिलियन कीगन के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.