दुनियाभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप 3 घंटे से बंद, Twitter पर आई मीम्स की बाढ़, लोग ले रहे खूब मजे
ABP News
फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर सोमवार शाम को भारत सहित लाखों यूजर्स के लिए बंद हो गए. अब बड़ी संख्या में यूजर्स ट्विटर पर अपनी तरह-तरह प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं.
Facebook, WhatsApp, Instagram Down: फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर की सेवाएं सोमवार रात करीब 9 बजे से बंद है. ग्लोबल आउटेज के कारण भारत सहित दुनियाभर में लाखों यूजर्स इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में असमर्थ हैं. इंस्टाग्राम और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है.
हालांकि सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म ट्विटर, टेलीग्राम, लिंक्डइन पर किसी तरह की तकनीकी समस्या नहीं है. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के ठप होने से ट्विटर पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. #DeleteFacebook, #serverdown, #MarkZuckerberg, #FacebookDown जैसे हैशटेग वायरल हो रहे हैं.