दुनियाभर में ड्राइविंग के लिए सबसे स्ट्रेसफुल है ये भारतीय शहर, चौथे नंबर पर दिल्ली
Zee News
दुनियाभर के अत्यधिक आबादी वाले 36 महानगरों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर एक सर्वे किया गया है, जिसमें यह पता किया गया है कि किस शहर में ड्राइविंग करना (Most Stressful City to Drive) मुश्किल और बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण है.
नई दिल्ली (एकता सुरी): दुनियाभर से बड़े शहरों में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और सड़कों पर गाड़ी चलाना काफी स्ट्रेसफुल हो गया है. इस बीच यूके की एक कार कंपनी ने दुनियाभर के अत्यधिक आबादी वाले 36 महानगरों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर एक सर्वे किया है, जिसमें यह पता किया गया कि किस शहर में ड्राइविंग करना (Most Stressful City to Drive) मुश्किल और बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण है.
UK की कार शेयरिंग कंपनी Hiyacar के सर्वे की मानें तो ड्राइव करने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया की सबसे ज्यादा स्ट्रेसफुल सिटी (Mumbai named as Most Stressful City to Drive) है. दुनिया में चुनौतीपूर्ण शहरों में भारत की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर है.