![दुनियाभर के आतंकी हमलों में पाकिस्तान के संबंधों का नई डॉक्यूमेंट्री से हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/1175e730b88903da2108b46e604c21a2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दुनियाभर के आतंकी हमलों में पाकिस्तान के संबंधों का नई डॉक्यूमेंट्री से हुआ खुलासा
ABP News
रिचर्ड ने एक डब्ल्यू डॉक्यूमेंट्री में कहा- “इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईएसआई पश्चिम के खिलाफ आतंकवादी पनाह देने वालों को सक्रिय करने और उसे बरकरार रखने में दिलचस्पी रखता है. किसी ना किसी तरह आपको दुनियाभर में हुए आतंकी हमलों के लिंक सीधा या फिर परोक्ष रूप से आईएसआई से मिल जाएंगे.
पाकिस्तान किस तरह अपने यहां पर आतंकियों को शरण और उसका भरण-पोषण करता आ रहा है है यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. अब डीडब्ल्यू न्यूज़ की तरफ से जारी एक डॉक्यूमेंट्री से पता चलता है कि दुनियाभर में हुए आतंकी हमलों से किस तरह पाकिस्तान में रचे गए षडयंत्र का संबंध है. COBR के पूर्व सीक्रेट सर्विक कॉर्डिनेटर रिचर्ड केम्प ने बताया कि विश्व में हुए कई आतंकी घटनाओं का सीधा या फिर परोक्ष तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रहा है.More Related News