दुति चंद की संघर्ष की कहानी...नैनो, दीदी और फिर स्प्रिंट क्वीन
BBC
दुति चंद ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
जब भी किसी स्प्रिंटर का ज़िक्र होता है तो उभरकर आती है एक लंबी कद-काठी वाली धावक की छवि, जो ट्रैक पर तेज़ी से दौड़ लगा रही है. भारत की चार फ़ीट ग्यारह इंच की स्प्रिंटर दुती चंद को देखकर पहली नज़र में कह पाना मुश्किल है कि मौजूदा दौर में वो एशिया की सबसे तेज़ दौड़ने वाली महिला खिलाड़ी हैं. दुती मुस्कुराते हुए बताती हैं कि साथी खिलाड़ी उन्हें प्यार से 'स्प्रिंट क्वीन' कहते हैं. वो कहती हैं, "साल 2012 में मैंने एक छोटी कार जीती थी, जिसके बाद दोस्तों ने मुझे नैनो कहना शुरू कर दिया था. पर अब मैं (उम्र में) बड़ी हो गई हूं तो सब दीदी ही बुलाते हैं."More Related News