
दुखद सच: ऑक्सफैम की रिपोर्ट में दावा- दुनिया में हर मिनट 11 लोग भूख से दम तोड़ देते हैं
ABP News
द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज' नामक एक रिपोर्ट में उसने बताया कि सूखा से मृतकों की संख्या कोविड-19 से आगे निकल चुकी है, जो हर मिनट करीब सात लोगों को मौत की नींद सुला देता है.
ऑक्सफैम ने कहा है कि प्रति मिनट भूख से 11 लोग दम तोड़ देते हैं और दुनिया भर में अकाल जैसी स्थिति का सामना करने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले छह गुना बढ़ गई है. 'द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज' नामक एक रिपोर्ट में उसने बताया कि सूखा से मृतकों की संख्या कोविड-19 से आगे निकल चुकी है, जो हर मिनट करीब सात लोगों को मौत की नींद सुला देता है. हर मिनट भूख से 11 लोगों की हो रही मौतMore Related News