दीवाली 2022: एथर एनर्जी ने एक दिन में बैंगलोर में 250 450X डिलीवर किए
NDTV India
23 अक्टूबर, 2022 को दिवाली के त्योहार से एक दिन पहले एथर एनर्जी ने इस बड़े काम को अंजाम दिया.
एथर एनर्जी ने अपने कामयाब सफर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है, क्योंकि उसने बैंगलोर में एक दिन में एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की 250 यूनिट्स की डिलीवरी की है. एथर ने इसे 23 अक्टूबर 2022 को दिवाली के त्योहार से एक दिन पहले पूरा किया. कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "हमारे पार्टनर बीआईए वेंचर्स, पूरी बैंगलोर की बिक्री टीम और हमारे सभी अद्भुत ग्राहकों को इस धनतेरस को 450X घर ले जाने के लिए बधाई." 250 deliveries on the same day
More Related News