
दीवाली के बाद मुंबई के नए घर में शिफ्ट होंगी Sanjana Sanghi, कहा- दो साल बाद ऐसी जगह जिसे कह सकूंगी 'My Home'
ABP News
Sanjana Sanghi New Home: एक्ट्रेस संजना संघी दीवाली के बाद नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. संजना ने कहा अब मुंबई में एक ऐसी जगह होगी जिसे अपना घर कह सकूंगी.
Sanjana Sanghi: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी ने हाल ही में मुंबई में नया घर लिया है. संजना संघी ने दीवाली के बाद नए घर में शिफ्ट होने का फैसला लिया है. संजना का कहना है कि वह दीवाली से पहले ही शिफ्ट होना चाहती थीं लेकिन घर में फिनिशिंग का काम बाकी था जिसे पूरा होने में समय लग गया. अब वह दीवाली के बाद नए घर में शिफ्ट होंगी. संजना अपने नए घर को लेकर काफी एक्साइटेड और खुश हैं. संजना का कहना है कि नए घर में शिफ्ट होना स्पेशल हो जाता है खासकर तब जब आप उसी शहर में काम को लेकर काफी समय से रह रहे हों.
एक्ट्रेस संजना संघी काफी समय से दिल्ली और मुंबई के बीच चक्कर काटती रहती हैं. संजना का कहना है कि वह ग्रेजुएशन के बाद से मुंबई में रह रही हैं लेकिन अब उनके पास एक ऐसी जगह है जिसे वह अपना घर कह सकती हैं. संजना का कहना है कि हम जिस तरह की वर्क लाइफ जीते हैं उसमें अपना घर होना बहुत जरूरी हो जाता है. पूरे दिन काम के बाद अपने घर का सुकून बहुत मुश्किल से मिलता है.