
दीया मिर्जा पति वैभव रेखी और उनकी बेटी संग मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, देखें Photos
NDTV India
दीया मिर्जा (Dia Mirza) के पीठ के सहारे समैरा समुद्र में मस्ती करती दिख रही हैं. शनिवार की शाम दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरा एक एलबम शेयर किया. साथ ही में लिखा सफर की सबसे खूबसूरत तस्वीरें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) फिलहाल मालदीव में अपने पति वैभव रेखी के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इन दोनों के साथ में वैभव रेखी की पहली पत्नी की बेटी समैरा भी नजर आईं. हाल ही में दीया और समैरा की बेहद प्यारी सी फोटो वायरल हुई, जिसमें दीया (Dia Mirza) के पीठ के सहारे समैरा समुद्र में मस्ती करती दिख रही हैं. शनिवार की शाम दीया (Dia Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरा एक एलबम शेयर किया. साथ ही में लिखा सफर की सबसे खूबसूरत तस्वीरें. साथ ही समैरा के साथ चिल करते हुए बेहद खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में दीया (Dia Mirza) और समैरा (Samaira) की बॉन्डिंग देखने लायक है. सिर्फ इतना ही नहीं फोटो पर फैन्स काफी ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं और दीया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.More Related News