
दीया मिर्ज़ा ने बॉलीवुड में 'उग्र सेक्सिज्म' के बारे में किया खुलासा, बोलीं- कामुकता से भरी थी मेरी पहली फिल्म
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रे दीया मिर्जा ने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड में उग्र सेक्सिज्म है और उनकी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' कामुकता से भरी थी. उन्होंने कहा लोग कामुक सिनेमा बना रहे थे और वह उनका हिस्सा थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा काफी बेबाकी से अपनी राय को रखती हैं और सामाजिक मुद्दों को भी उठाती है. वह बॉलीवुड में फेमिनिज्म की बड़ी समर्थक मानी जाती है और अक्सर सोसायटी में व्याप्त लैंगिकता, महिलाओं की गैरबराबरी और सेक्सिज्म के मुद्दों को उठाती रहती हैं. हाल में उन्होंने एक पोर्टल से बात करने के दौरान बॉलीवुड में 'उग्र सेक्सिज्म' के बारे में बात की. दीया मिर्जा ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पुरुषों का प्रभुत्व है और उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में भी कामुकताएं भरी पड़ी थी. दीया मिर्जा ने पुरुषवादी समाज में रहने के बारे में कहा,"लोग लिखते, सोचते और सेक्सिस्ट सिनेमा बनाते थे और मैं इन कहानियों का हिस्सा थी."More Related News