![दीप सिद्धू: 26 जनवरी मामले में गिरफ़्तारी से सड़क हादसे में मौत तक](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/A5CF/production/_123274424_54f1c239-9d4d-40ee-8159-4722baa27db9.jpg)
दीप सिद्धू: 26 जनवरी मामले में गिरफ़्तारी से सड़क हादसे में मौत तक
BBC
किसान आंदोलन में दीप सिद्धू की भागीदारी, राजनेताओं और फ़िल्म जगत के लोगों के साथ रहे उनके संबंधों पर एक नज़र.
किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये हादसा दिल्ली के नज़दीक सोनीपत ज़िले में केएमपी एक्सप्रेस वे के पास हुआ.
रिपोर्टों के मुताबिक़, वो दिल्ली से बठिंडा की ओर जा रहे थे जब उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गयी.
दिल्ली पुलिस ने बीते साल 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा मामले में दीप सिद्धू को गिरफ़्तार किया था. मामले में अभियुक्त बनाए गए सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
बीते साल 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान बुलाए गए मार्च में प्रदर्शनकारियों का एक वर्ग किसान ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से अलग हो गया और लाल क़िले पर पहुँच गया था.