दीप दासगुप्ता दोनों टीमों के लिए अनदेखा किए गए उनाडकट के समर्थन में आगे आए
NDTV India
Eng vs Ind: हाल ही में जयदेव उनाडकट ने एक इंटरव्यू में कहा कि चयन न होने से उन्हें पीड़ा हुयी है, लेकिन वह हार नहीं मानेंगे. उनाडकट ने 2019-20 सेशन में 67 विकेट लिए थे, जबकि विजय हजारे में इस साल 5.88 इकॉनमी की दर से 8 विकेट लिए थे और उनका दावा बहुत ही ज्यादा मजबूत था.
पूर्व क्रिकेटर और होस्ट दीप दासगुप्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय चयन समिति को श्रीलंका में खेले जाने वाली सीरीज के लिए लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) को टीम में चुनना चाहिए था. तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी. पिछले दिनों जब टीम ऐलान हुई, तो सब हैरान रह गए कि रणजी ट्रॉफी 2019-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) को न इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित शीर्ष 20 खिलाड़ियों में जगह दी और न ही श्रीलंका दौरे के लिए घोषित 20 खिलाड़ियों में. इसके बाद सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में फैंस ने सोशल मीडिया पर उनाकट से सहानुभूति जतायी और उनके साथ हुए अन्याय के बारे में बयां किया. चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए 23 साल के अर्जन नगवासवाला और श्रीलंका के लिए 23 साल के ही चेतन सकारिया को जयदेव पर वरीयता प्रदान की.More Related News