दीपिक्का कक्कड़ को ट्रोल ने बोला Irritating, भड़के शोएब इब्राहिम ने जवाब से कर दी बोलती बंद
ABP News
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से एक ट्रोल ने उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ को इरिटेटिंग और चिल्लाने वाली कहा, तो एक्टर भड़क गए. उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब दिया. उन्होंने का कहा कि दीपिका उनके और उनके परिवार के लिए अनमोल हैं.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रोल को जमकर फटकार लगाई है. इस ट्रोल ने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को 'इरिटेटिंग' कहा था और उनकी इंसल्ट की थी. दरअसल, शोएब ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था. इस सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा था कि दीपिका उन्हें इरिटेट करती हैं. शोएब इब्राहिम से यूजर ने पूछा था,"दीपिका इतना चिल्लाती क्यों हैं??.. क्या वो इरिटेटिंग नहीं हैं??" शोएब ने इस सवाल पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि दीपिका उनके लिए, उनके परिवार के लिए और उनके शुभ चिंतकों के लिए अनमोल हैं.More Related News