![दीपिका सिंह ने डांस वीडियो शेयर कर सासू मां को किया धन्यवाद, बोलीं- उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया](https://c.ndtvimg.com/2021-07/j9quucfo_deepika-singh_625x300_08_July_21.jpg)
दीपिका सिंह ने डांस वीडियो शेयर कर सासू मां को किया धन्यवाद, बोलीं- उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया
NDTV India
दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं. हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही है.
दीपिका सिंह उर्फ संध्या बींदणी सोशल मीडिया पर अपने अंदाज के लिए खास फेमस हैं. टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' के बाद से उनके पॉपुलेरिटी का ग्राफ हाई हुआ है. एक्ट्रेस के कभी ग्लैमरस फोटो तो कभी डांस वीडियो आए दिनों चर्चाओं में रहती हैं. बीते दिनों उनका राखी सावंत के गाने 'ड्रीम में एंट्री' पर वीडियो काफी पसंद किया दया था. वहीं अब उनका क्लासिकल डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका का अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है.More Related News