
दीपिका पादुकोण: मॉडल, ऐक्टर, विवाद से लेकर कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल के रेड कार्पेट तक
BBC
दीपिका की छवि आज न सिर्फ़ मशहूर फ़िल्मस्टार की है, पर एक ऐसी कलाकार के तौर पर भी है जो फ़िल्मों से बाहर कई मुद्दों पर अपनी सोच रखती हैं.
मैं अपनी लाइफ़ के ना हर सीन में स्टार हूँ"- 2010 में हिंदी फ़िल्म 'ब्रेक के बाद' का ये डायलॉग दीपिका पादुकोण का है. आज 12 साल बाद ये फ़िल्मी डायलॉग हक़ीकत बन चुका है.
18 साल की एक नई नवेली मॉडल जो टीवी विज्ञापनों में दिखती थी, हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आती थी, आज वही दीपिका पादुकोण हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक हैं, हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है. टाइम मैगज़ीन की टाइम इम्पैक्ट 100 की लिस्ट में इस साल दीपिका का नाम है.
दीपिका की छवि आज न सिर्फ़ मशहूर फ़िल्मस्टार के तौर पर है, बल्कि एक ऐसी कलाकार के तौर पर भी है जो फ़िल्मों से बाहर कई मुद्दों पर अपनी सोच रखती हैं.
जब 2020 में जेएनयू में छात्रों पर हमले की घटना हुई तो वो यूनिवर्सिटी जाकर छात्रों के साथ खड़ी नज़र आती हैं.
वो खुलकर अपने डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं. कई बार फ़िल्म सेट पर अपने साथ थेरेपिस्ट रखती हैं और छिपाती नहीं हैं. जैसे हालिया फ़िल्म 'गहराइयां' में उन्होंने किया.