
दीपिका पादुकोण 'पठान' में करेंगी हैरतअंगेज एक्शन सीन, कुछ इस तरह की है तैयारी
NDTV India
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Instagram) ने हॉलीवुड ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेडर केज में अपने पावर पैक्ड एंट्री सीन से फैन्स को हैरान कर दिया था.
यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भारतीय स्क्रीन पर इस लेवल का एक्शन सीन कर रही हैं, जिसकी कुछ झलक हमने उनके बड़े हॉलीवुड डेब्यू 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेडर केज' में देखी थी. दीपिका पहली बार भारतीय सिनेमा में अपना एक्शन अवतार ला रही हैं. एक पूर्व एथलीट होने के नाते, वह एक्शन करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं इसलिए उन्हें 'पठान (Pathan)' में इस अवतार में देखना निश्चित रूप से काफी दिलचस्प होने वाला है.More Related News