
दीपिका और अनुष्का जैसे बॉलीवुड स्टार कहाँ लगा रहे हैं आजकल अपनी मोटी कमाई का पैसा
BBC
एक समय ज़मीन-ज़ायदाद, होटल कारोबार बॉलीवुड के सितारों के निवेश का पक्का ठिकाना था लेकिन अब नए दौर के साथ इसमें तेज़ी से बदलाव आ रहा है.
बॉलीवुड के कमाऊ फिल्मी सितारों का बिजनेसमैन बनना कोई नई बात नहीं है.
दशकों से फ़िल्मी सितारे जमीन-ज़ायदाद की खरीद-फरोख्त में पैसा लगा रहे हैं, उनमें से कई ने अलग-अलग धंधों में पैसा लगाया है लेकिन बीते कुछ वर्षों में सितारों का स्टार्टअप प्रेम काफी बढ़ गया है.
ज्यादातर नामी सितारे स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं और उन्हें इससे फायदा भी हुआ है.
आम तौर पर फिल्मी सितारे किसी स्टार्टअप में एक से पाँच करोड़ या अधिकतम 10 करोड़ तक का निवेश करते हैं. कंपनियों में निवेश करना उनके लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन पहले इसके बारे में बहुत खुलकर बातें नहीं होती थीं.
लेकिन 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत स्टार्टअप को ज्यादा प्रोत्साहन दिए जाने के बाद सितारों की न सिर्फ स्टार्टअप के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है बल्कि वो इस बारे में खुलकर बात भी करने लगे हैं.