![दीक्षा शिंदे के नासा पैनलिस्ट बनने की रिपोर्ट का सच क्या है?- फ़ैक्ट चेक](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3F93/production/_120257261_diksha-shinde.jpg)
दीक्षा शिंदे के नासा पैनलिस्ट बनने की रिपोर्ट का सच क्या है?- फ़ैक्ट चेक
BBC
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र की दीक्षा शिंदे को नासा ने पैनलिस्ट बनाया है. क्या है इस रिपोर्ट का सच.
बीते सप्ताह 19 अगस्त को समाचार एजेंसी एएनआई ने सिलसिलेवार ट्वीट करके दावा किया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली 14 साल की दीक्षा शिंदे अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एमएसआई फ़ेलोशिप के वर्चुअल पैनल के लिए बतौर पैनलिस्ट चुनी गई हैं. दीक्षा शिंदे ने एएनआई की रिपोर्ट में ये भी कहा कि ''उनकी 'ब्लैक होल और गॉड' थ्योरी को नासा ने मंज़ूरी दी है और ये मंज़ूरी लागातार तीन बार रिजेक्ट किए जाने के बाद मिली है. नासा ने मुझे वेबसाइट के लिए ऑर्टिकल लिखने के लिए कहा है.'' भारतीय सेना में मुस्लिम रेजिमेंट का सच: फ़ैक्ट चेक क्या नींबू, कपूर, नेबुलाइज़र जैसे नुस्खों से बढ़ता है ऑक्सीजन लेवल? देखते ही देखते कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर 10वीं की छात्र दीक्षा शिंदे की उपलब्धियों की कहानी छा गई. और इन मीडिया रिपोर्ट्स का सोर्स था एनएनआई का ट्वीट और तस्वीरें. हालाँकि एएनआई ने अब अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और न्यूज़ रिपोर्ट वेबसाइट से हटा ली है.More Related News