![दिसंबर 2021 में भी चिप की मार बरकरार, मारुति सुजुकी ने बिक्री में दर्ज की 4% की गिरावट](https://c.ndtvimg.com/2021-11/lmmr87co_maruti-suzuki_650x400_22_November_21.jpg)
दिसंबर 2021 में भी चिप की मार बरकरार, मारुति सुजुकी ने बिक्री में दर्ज की 4% की गिरावट
NDTV India
दिसंबर 2021 में, मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री 153,149 इकाइयों की रही, जो दिसंबर 2020 में बेचे गए 160,226 वाहनों की तुलना में साल-दर-साल बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता, मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री 153,149 इकाई रही, जो साल-दर-साल (YoY) बिक्री के लिहाज़ से पिछले साल दिसंबर 2020 में बेची गईं 160,226 वाहनों के मुकाबले 4 प्रतिशत कम रही है. इसके अलावा कंपनी ने नवंबर 2021 में139,184 इकाइयों की बिक्री के साथ महीने दर महीने (MoM) की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी थी. मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी ने दिसंबर में वाहन उत्पादन को प्रभावित करना जारी रखा और कमी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया.