
दिसंबर 2021 में देश में सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, मारुति सुजुकी का दबदबा कायम
NDTV India
दिसंबर 2021 में, पिछले महीने की शीर्ष 10 बेची जाने वाली कारों की सूची में केवल तीन कार निर्माता कंपनी थीं, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई का नाम शामिल है. सूची में 10 में से 8 कार मारुति सुजुकी की हैं.
ऑटोमोटिव उद्योग के अंदर की खबरें और विश्लेषण प्रदाता जाटो डायनामिक्स इंडिया ने, दिसंबर 2021 के दौरान देश में बेची गई शीर्ष 10 कारों की सूची जारी की है. पिछले महीने शीर्ष पर रहीं 10 कारों की सूची में केवल तीन ही वाहन निर्माता कंपनियों का नाम था, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्यन्दे मोटर इंडिया शामिल हैं. सूची में मारुति सुजुकी ने आठ मॉडलों के साथ अपना दबदबा बनाया, जबकि अन्य दो कार निर्माताओं की सूची में एक-एक मॉडल ही था. मारुति सुजुकी की इस सूची में वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, अर्टिगा, ऑल्टो, डिजायर, विटारा-ब्रेज़ा और ईको जैसी कारों का नाम शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि टाटा नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी शीर्ष 5 सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली कारों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही है जिसने दिसंबर 2021 में क्रेटा और वेन्यू जैसे हुंडई मॉडल को पछाड़ा. दिसंबर 2021 में देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में ह्युन्दे की तरफ से वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी एकमात्र मॉडल है जो सूची में प्रवेश करने में कामयाब रही. Maruti Suzuki's dominates the top 10 list with 8 models. Nexon is the new entrants in top 5 and has edged out Creta and Venue. The top 10 battle is getting intense. Watch out for our next release.#sales #automotive #automotiveindustry #cars pic.twitter.com/FiYygTKOvs