दिसंबर में 232.10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बिके, 83 फीसदी दिल्ली में भुनाए गए: आरटीआई
The Wire
भारतीय स्टेट बैंक से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी बताती है कि 5 से 12 दिसंबर 2022 तक संपन्न हुई चुनावी बॉन्ड बिक्री की 24वीं किस्त में 260 चुनावी बॉन्ड की कुल बिक्री में से 114 करोड़ रुपये के बॉन्ड अकेले मुंबई में बेचे गए थे. 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना की शुरुआत से लेकर 24वीं किस्त तक एसबीआई ने 11,699.83 करोड़ रुपये के कुल 20,734 चुनावी बॉन्ड बेचे हैं.
नई दिल्ली: सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा शुक्रवार को दिए गए एक जवाब के अनुसार, दिसंबर 2022 की बिक्री विंडो में 232.10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे गए, जिनमें से लगभग आधे एसबीआई की मुंबई शाखा में बेचे गए और उनमें से 82 फीसदी को नई दिल्ली शाखा में भुनाया गया.
इंडियन एक्सप्रेस द्वारा दायर एक आरटीआई आवेदन के जवाब में एसबीआई ने बिक्री की 24वीं किस्त, जो 5 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक संपन्न हुई थी, का डेटा प्रदान किया. 260 चुनावी बॉन्ड की कुल बिक्री में से 114 करोड़ रुपये के बॉन्ड अकेले मुंबई में बेचे गए थे. हैदराबाद और चेन्नई की शाखाओं में क्रमश: 56 करोड़ रुपये और 30 करोड़ रुपये की बॉन्ड बिक्री हुई.
नई दिल्ली और कोलकाता की शाखाओं की बिक्री क्रमश: 16.10 करोड़ रुपये और 16 करोड़ रुपये रही.
जब बात चुनावी बॉन्ड को भुनाने की आई तो राष्ट्रीय राजधानी राजनीतिक दलों के लिए सबसे पसंदीदा रही, 194.10 करोड़ रुपये के बॉन्ड एसबीआई की नई दिल्ली शाखा में भुनाए गए. शेष चुनावी बॉन्ड हैदराबाद (21 करोड़ रुपये) और कोलकाता (17 करोड़ रुपये) में भुनाए गए.