दिसंबर तक ZyCov-D की 3-4 करोड़ खुराकें हो जाएंगी तैयार, MD ने बताया अस्पतालों में कब आएगी वैक्सीन
NDTV India
पटेल ने कहा कि हमारी वर्तमान स्वीकृति 12 वर्ष से ऊपर के उम्र की है. यानी ये टीके किशोरों और वयस्कों दोनों को दी जाएगी. बता दे कि ZyCoV-D ने देश भर में 28,000 से अधिक स्वयंसेवकों पर लेट स्टेज ट्रायल में 66.6 प्रतिशत की प्रभावकारिता दर दिखाई है.
मशहूर फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को कोविड-19 वैक्सीन ZyCov-D के आपातकालीन उपयोग की इजाजत मिल गई है. 12 साल से ऊपर के बच्चों को दी जाने वाली यह वैक्सीन सूई मुक्त होगी. जायडस ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने आज बताया कि कंपनी इस साल दिसंबर तक ZyCov-D की 3 से 4 करोड़ खुराकें तैयार कर लेगी.More Related News