दिसंबर तक सभी भारतीयों को कोविड का टीका लगा दिया जाएगा- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
ABP News
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दावा कर चुके हैं कि दिसंबर तक सभी देशवासियों के लिए कोरोना रोधी टीके उपलब्ध हो जाएंगे और इसके लिए कैलेंडर तय हो गया है.
जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि भारत कोविड-19 टीकों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश के हरएक नागरिक को दिसंबर तक टीका लगाया जाएगा. विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा कि वह कोरोनो वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान से संबंधित मामलों का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए. शेखावत ने कहा, "हम टीकों के उत्पादन और उपलब्धता को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और दिसंबर तक प्रत्येक भारतीय का टीकाकरण कर देंगे, जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा. यह सब देश के अपने प्रयासों से होगा. यह इतिहास में पहली बार है कि भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों के समानांतर किसी भी वायरस के लिए अपना खुद का टीका विकसित किया है."More Related News