दिव्या अग्रवाल की एक्टिंग पर फिदा हुए ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद, बोले- उन्हें देख कर मेरे रोंगटे खड़े हो गए
ABP News
दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद, जिन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2' से अभिनय की शुरूआत की थी, ने सीरीज में उनके काम के बारे में बात की और उन्हें खिलते हुए देखकर कितना गर्व महसूस हुआ.
अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) ने 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जीत लिया है. उनकी इस जीत से फैंस के साथ साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) भी बेहद एक्साइटेड हैं. दिव्या अग्रवाल 'कार्टेल' सीरीज में एक हत्यारे ग्रिसी की भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने सीरीज के लिए कई लुक दिए हैं.
दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद, जिन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2' से अभिनय की शुरूआत की थी, ने सीरीज में उनके काम के बारे में बात की और उन्हें खिलते हुए देखकर कितना गर्व महसूस हुआ. वरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि दिव्या ने 'कार्टेल' में जो किया वह वहां के कई अभिनेताओं के लिए एक सपना था."
More Related News