
दिव्यांग ने 6-12 लोगों के लिए एक साथ खेला जाने वाला शतरंज का फार्मेट बनाया, रिकॉर्ड दर्ज
NDTV India
Hridayeshwar Singh Bhati ने 12 और 60 खिलाड़ियो के शतरंज (Chess) का फार्मेट (प्रारूप) भी विकसित कर उनके लिए पेटेंट प्राप्त किया. भाटी ने दो वाहनों और 16 बाई 16 सुडोकू (Sudoku) में पावर वहिकल की पहुंच के लिये रैंप संशोधन में भी योगदान दिया है.
प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं होती. दुर्लभ और जानलेवा बीमारी से पीड़ित जयपुर के दिव्यांग युवक ने यही साबित कर दिखाया. उसने शतरंज (Chess Format) के क्षेत्र में 7 आविष्कार और तीन पेटेंट अपने नाम किए और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड (International Book Of Records)और इंडिया रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है.More Related News