
दिवाली से पहले SC का बड़ा फैसला- 'पटाखों पर नहीं लगा सकते पूरी तरह बैन'
The Quint
Firecrackers Diwali|
दिवाली (Diwali) से ठीक पहले एक बार फिर पॉल्यूशन को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. दिल्ली समेत कई राज्यों और उनके शहरों में पटाखों पर बैन लगाया गया है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों को लेकर एक नया फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, पटाखों पर पूरी तरह से बैन नहीं लगाया जा सकता है. ADVERTISEMENTसुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले पर की है, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि इस बार दिवाली और अन्य पूजा कार्यक्रम में पटाखों पर पूरी तरह से बैन रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इसी फैसले को पलटते हुए कहा है कि सभी तरह के पटाखों पर बैन नहीं लगा सकते हैं.कलकत्ता हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, जो पटाखे पॉल्यूशन नहीं फैलाते हैं, उन पर बैन नहीं लगाया जा सकता है. त्योहारों में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...