![दिवाली पर Amitabh Bachchan की फैमिली पिक्चर में दिखी पेंटिंग ने खींचा फैन्स का ध्यान, करोड़ों में है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/a21385e5abcb521dbe3039953d60c692_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिवाली पर Amitabh Bachchan की फैमिली पिक्चर में दिखी पेंटिंग ने खींचा फैन्स का ध्यान, करोड़ों में है कीमत
ABP News
बच्चन परिवार (Bachchan family) की इस तस्वीर में लोगों का ध्यान एक अलग चीज़ पर गया. दरअसल, फैन्स का ध्यान बैकग्राउंड में लगी एक बड़ी सी तस्वीर पर गया जो कि काफी अलग थी.
Amitabh Bachchan Diwali: दिवाली के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे जिन्होंने परिवार के साथ एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में जया बच्चन (Jaya Bachchan), अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), आराध्या बच्चन(Aaradhya Bachchan),अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) नज़र आ रही थीं. इस परफेक्ट फैमिली पिक्चर की तो सबने खूब तारीफ की लेकिन बच्चन परिवार की इस तस्वीर में लोगों का ध्यान एक अलग चीज़ पर गया. दरअसल, फैन्स का ध्यान बैकग्राउंड में लगी एक बड़ी सी तस्वीर पर गया जो कि काफी अलग थी.
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)