![दिवंगत राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बोलीं- डॉक्टर्स ने दिए गलत हेल्थ अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/967874e2f96a7d9d73e4a22b8a786eab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिवंगत राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बोलीं- डॉक्टर्स ने दिए गलत हेल्थ अपडेट
ABP News
एक्टर और यूट्यूब राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी एक वीडियो शेयर किया है. ये राहुल का आखिरी वीडियो है. इसमें वह अस्पताल की लापरवाही के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद ज्योति तिवारी ने एक पोस्ट किया और बताया कि अस्पताल उन्हें राहलु का गलत अपडेट दे रहा था.
एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा का हाल में ही कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ था. उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राहुल का इलाज सही से नहीं किया गया है. राहुल की जरूरी मांगों को भी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्स ने नकार दिया था. उन्होंने राहुल का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल अस्पताल के बेड पर पड़े हैं और ऑक्सीजन के लिए हांफ रहे हैं और अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की लापरवाही और कुप्रबंधन के बारे में बोल रहे हैं. अब ज्योति ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि अस्पताल ने उन्हें उनके पति की हेल्थ के बारे में झूठा अपडेट दिया था.More Related News