
''दिल मांगे मोर'' : अमरिंदर सिंह की कुर्सी सुरक्षित लेकिन कांग्रेस ने बदलावों का दिया संकेत
NDTV India
पार्टी की तीन सदस्यीय समिति के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने 28 लोगों, जिसमें 25 बागी विधायक भी शामिल हैं, से मुलाकात करने के बाद सोमवार रात को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें कई चिंताओं से अवगत कराया गया.
कांग्रेस ने पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी संभावना से साफ इनकार किया है. गौरतलब है कि पंजाब उन तीन राज्यों में से है, जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज है. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा होने हैं लेकिन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के खिलाफ पिछले कुछ समय से असंतोष के सुर उठ रहे हैं जिसका समाधान तलाशने की पार्टी कोशिश में जुटी है. पार्टी की तीन सदस्यीय समिति के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने 28 लोगों, जिसमें 25 बागी विधायक भी शामिल हैं, से मुलाकात करने के बाद सोमवार रात को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें कई चिंताओं से अवगत कराया गया, इसमें वर्ष 2015 के गुरु ग्रंथ साहिब का 'अनादर' मामला और पुलिस फायरिंग के दोषियों पर कार्रवाई न होना शामिल है.More Related News