दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से: Neelam पर फ़िदा थे Govinda, इस वजह से नहीं हो पाई दोनों की शादी
ABP News
नीलम ने बॉलीवुड में पहचान बनाई लेकिन गोविंदा के साथ 14 फिल्मों में काम करने के चलते वह सुर्खियों में आ गईं. इस दौरान दोनों अफेयर के चलते भी सुर्खियों में रहे. गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे लेकिन ये संभव नहीं हो सका.
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक नीलम (Neelam Kothari Soni) ने 1984 में आई फिल्म 'जवानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह 1986 में आई फिल्म इल्जाम में गोविंदा क अपोजिट नज़र आईं और दोनों की जोड़ी बॉलीवुड पर छा गई. इसके बाद नीलम लव 86, सिंदूर, खुदगर्ज, हत्या, फर्ज की जंग, ताकतवर, दो कैदी, आग ही आग, पाप की दुनिया, खतरों के खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में नज़र आईं.More Related News