
दिल तो बच्चा है जी! क्या हुआ जब पटना की सड़कों पर अपनी पुरानी जीप को खुद ड्राइव कर निकल पड़े लालू यादव? देखें VIDEO
ABP News
Lalu Prasad Yadav Video: किसी को अंदाजा नहीं था आसपास बैठे लोगों को कि लालू यादव जीप चलाने के लिए अकेले निकल जाएंगे. इस दौरान कई विधायक भी मौजूद थे.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार की सुबह एक अलग अंदाज में दिखे. दरअसल, लालू यादव मंगलवार रात से ही जिद कर रहे थे कि उन्हें अपनी पुरानी जीप चलानी है. हालांकि जीप बनने के लिए गई थी. वो रात भर पूछते रहे कि जीप कब आएगी. इसके बाद जब गाड़ी आई तो वो सीधे ड्राइविंग के लिए निकल पड़े. उनके इस अंदाज को देखकर लोग यही कह रहे थे कि दिल तो बच्चा है जी. सुबह-सुबह जीप को देखने के बाद वो सीधे लपक कर बैठ गए और पटना की सड़कों पर निकल गए.
दरअसल, आसपास बैठे जितने भी लोग थे उनमें से किसी को यह अंदाजा नहीं था कि लालू यादव जीप चलाने के लिए खुद ही अकेले निकल जाएंगे. इस दौरान कई विधायक भी मौजूद थे. विधायक डब्लू सिंह, रामविलास पासवान के दोनों दामाद भी मौके पर ही थे. लेकिन लालू यादव गाड़ी पर बैठकर जीप को स्टार्ट किया और खुद निकल पड़े. हालांकि गेट बंद था तो उन्होंने खुद खुलवाया और वो निकल पड़े. महिंद्रा की पुरानी जीप उनकी सबसे पहले गाड़ी है.