
दिल्ली में 24 घंटों में 400 से ज्यादा केस आने के बाद केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी
NDTV India
Covid-19 cases in Delhi: 24 घंटों में कोरोना के मामलों में आए इस जंप के बाद देश की राजधानी में अब तक कोरोना के 6,42,439 मामले दर्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई, इस तरह अब दिल्ली में 10,934 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.
Delhi corona cases updates: देश में कोरोना के नए मामलों (New corona cases in India) में हो रहे इजाफे के बीच महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण को 'केंद्रबिंदु' बना हुआ है. देश की राजधानी में भी कोरोना के मामले बढ़ने के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी की है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में गुरुवार को 'उछाल' देखा गया, बीते 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 409 नए मामले (Covid-19 cases in Delhi) दर्ज हुए हैं. दिल्ली में पिछले दो माह में एक दिन में कोरोना के नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है. देश में राजधानी में इससे पहले 8 जनवरी को इससे अधिक (444) मामले दर्ज हुए थे.More Related News