
दिल्ली में 18+ के लोगों को लगातार दूसरे दिन भी Covaxin नहीं लगेगी, Covishield का भी बचा कम स्टॉक
NDTV India
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए. इस समय दोनों वैक्सीन की कम ही डोज बची है. बहुत लोगों को दूसरी डोज लगनी है, अगर वैक्सीन सही समय पर नहीं मिली तो दूसरी डोज भी नहीं लग सकेगी, ऐसे में पहली डोज का भी कोई फायदा नहीं रह जाएगा.
देश की राजधानी दिल्ली में 18 से 44 तक की उम्र वालों को लगातार दूसरे दिन Covaxin (कोवैक्सीन) नहीं लगेगी. दूसरी ओर, एक अन्य वैक्सीन Covishield (कोविशील्ड) का 8 दिन का स्टॉक बचा है. आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक आतिशी ने बताया कि गुरुवार को 74,448 लोगों को वैक्सीन दी गई. यह आंकड़ा बाकी दिनों की तुलना में इसलिए कम है क्योंकि गुरुवार को डिस्पेंसरी में रूटीन वैक्सीनेशन होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए. इस समय दोनों वैक्सीन की कम ही डोज बची है. बहुत लोगों को दूसरी डोज लगनी है, अगर वैक्सीन सही समय पर नहीं मिली तो दूसरी डोज भी नहीं लग सकेगी, ऐसे में पहली डोज का भी कोई फायदा नहीं रह जाएगा.More Related News