दिल्ली में 18+ के लोगों को छठे दिन भी कोवैक्सीन नहीं लगेगी, कोविशील्ड का भी 4 दिन का स्टॉक
NDTV India
आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 45+ के कुल 57 लाख लोगों में से 22 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन ले चुके हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए 97 स्कूलों में वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में 18 से 44 उम्र के लोगों को लगातार छठे दिन नहीं कोवैक्सीन नहीं लगेगी. दूसरी ओर, कोविशील्ड का भी केवल चार दिन का स्टॉक बचा है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 45+ के कुल 57 लाख लोगों में से 22 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन ले चुके हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए 97 स्कूलों में वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. उन्होोंोंोंोंने नेनकेंद्र सरकार से आग्रह किया कि 18+ के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उप्लब्ध कराएं. कोरोना की इस लहर ने युवाओं को बहुत प्रभावित किया है, इसलिए इस आयुवर्ग को जल्द से जल्द वैक्सीन देना जरूरी है.More Related News